छपरा. बिहार का सारण जिला अब जल्द ही बॉलीवुड और टॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग का पसंदीदा स्थल बनने जा रहा है. हाल ही में अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म ओह माय डॉग सेनापति की शूटिंग छपरा कलेक्ट्रेट सहित अन्य स्थानों पर पूरी की गयी, जिसे एक ट्रेलर शूट माना जा रहा है. अब इसी फिल्म की मुख्य शूटिंग और अन्य प्रोजेक्ट्स की योजना सारण में बनायी जा रही है.
प्राकृतिक सुंदरता और विरासत से भरपूर होंगे शूटिंग स्थल
स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा बढ़ावा
फिल्म निर्माण के साथ-साथ सरकार स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य कर रही है. कला संस्कृति विभाग द्वारा पुणे फिल्म संस्थान, सत्यजीत रे फिल्म संस्थान और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अध्ययनरत बिहार के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की योजना भी शुरू की गयी है.
सारण प्रशासन को मिला निर्देश, तेजी से हो रहा कार्यान्वयन
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जिले के अधिकारियों को पत्र जारी कर बताया गया है कि फिल्म नीति 2024 पूरे राज्य में लागू हो चुकी है. इसके तहत फिल्म निर्माताओं को पुराने मकान, ओपड़ियाँ, कुएँ, तालाब, स्कूल, मंदिर, खेत, फार्म हाउस आदि जैसे स्थानों की आवश्यकता होती है. इसलिए प्रत्येक प्रखंड से ऐसे स्थलों की सूची तैयार कर फिल्म विकास निगम की वेबसाइट पर अपलोड की जानी है.
डॉ विभा भारती ने सभी अंचल अधिकारियों को लिखा पत्र
फिल्म शूटिंग के लिए हैं प्राकृतिक सौंदर्य से भरे बहुत सारे स्थान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है