Saran News: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्पॉट एडमिशन के लिए पहुंचे हजारों छात्र, मची अफरातफरी

Saran News: आज बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन कराने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. यहां नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. ऐसे में सुबह से ही अफरातफरी का माहौल बन गया.

By Puspraj Singh | August 28, 2024 2:50 PM
an image

Saran News: आज बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन कराने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. यहां नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. ऐसे में सुबह से ही अफरातफरी का माहौल बन गया. छात्रों की भीड़ अधिक हो गयी. जिस कारण मुख्य गेट को बंद कर देना पड़ा. इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया.विश्वविद्यालय ने नामांकन को लेकर पहले से नहीं की थी तैयारी

अफरातफरी को देखते हुए रोकना पड़ा नामांकन प्रक्रिया

स्पॉट एडमिशन के लिए सिर्फ एक दिन का ही समय दिया गया है. जिस कारण हजारों छात्र-छात्राएं जो अब तक नामांकन से वंचित रह गये थे. वह सभी विश्वविद्यालय कैंपस के परीक्षा भवन में बने नामांकन केंद्र पर पहुंच गये. छात्रों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए थोड़ी देर के लिए नामांकन प्रक्रिया को रोक दी गयी. इसके बाद कई प्रमुख छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंचे और नामांकन प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग करने लगे.

ऑनलाइन आवेदन की वजह कई छात्र-छात्राएं नहीं करा पाए नामांकन

विदित हो कि इस बार विश्वविद्यालय ने गूगल फॉर्म पर नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कराया था. कई छात्र-छात्राएं अप्लाइ करने से भी वंचित रह गये थे. नामांकन प्रक्रिया में भी कई तकनीकी कमी सामने आयी थी. जिसका छात्र संगठन लगातार विरोध कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: 850 करोड़ की लागत से बिहार का पहला खेल अकादमी बनकर तैयार, रोजगार के मिलेंगे मौके

विश्वविद्यालय को नहीं थी इतने अधिक छात्रों के आने की उम्मीद

पहली, दूसरी व तीसरी सूची पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत विश्वविद्यालय ने बची हुई सीटों पर स्पॉट एडमिशन का विकल्प दिया था. लेकिन विश्वविद्यालय को भी अंदाजा नहीं था कि इतनी अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं स्पॉट एडमिशन लेने के लिए पहुंच जायेंगे. कुलपति प्रोफेसर परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा है कि छात्रों की अचानक भीड़ बढ़ गयी. जिसके कारण अफरातफरी हुई है. व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: खेल अकादमी में मिलेंगी मेडिसिन, न्यूट्रिशन, सहित जरूरी सुविधाएं, पहले निदेशक रविंद्रर शंकरन

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version