Bihar News: सारण SP की बड़ी कार्रवाई, थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 12 लाइन हाजिर

Bihar News: बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने डोरीगंज थाना के थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की है.

By Anand Shekhar | October 5, 2024 10:41 PM
an image

Bihar News: सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बालू माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में डोरीगंज थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की है. एसपी ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करते हुए 12 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुलिस केंद्र में तलब कर लाइन हाजिर कर दिया है.

जांच में हुई आरोपों की पुष्टि

एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि लगातार यह सूचना मिल रही थी कि बालू माफिया और पासिंग गैंग के साथ मिलकर थाने के पदाधिकारी और कर्मी वसूली कर अवैध बालू लदे वाहन को पास करवाते हैं और पैसा लेकर कई वाहनों को भी छोड़ देते हैं. इसके बाद सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच करायी गयी. जांच में सभी पुलिस पदाधिकारी पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई.

सभी से मांगा गया स्पष्टीकरण

एसपी ने बताया कि जांच के आलोक में डोरीगंज थानाध्यक्ष राहुल रंजन समेत छह पदाधिकारियों को निलंबित किया गया और शेष 12 पदाधिकारी और कर्मियों को पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया है. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वे में बड़ा अपडेट, रोहतास जिला ने इस मामले में किया टॉप तो दूसरे स्थान पर रहा गया

थाने में नए पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग

उधर, डोरीगंज थाने में नये पुलिस पदाधिकारियों की पदस्थापना भी कर दी गयी है. तरैया अनुसंधान इकाई में मौजूद पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार को डोरीगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त पुअनि मनीष कुमार को अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई नियुक्त किया गया है. इसके अलावा डोरीगंज थाना में पुअनि बेबी कुमार, प्रशिक्षु पुअनि मुन्ना कुमार, रवींद्र कुमार पाल, विवेक कुमार, धीरेंद्र कुमार, महबूब साहिल, अमित कुमार, सुबोध कुमार, सुनील कुमार राय व अविनाश ब्रह्म प्रकाश सिंह को पदस्थापित किया गया है. एसपी ने बताया कि डोरीगंज थाने के पुलिस पदाधिकारी बार-बार अपनी ड्यूटी में अनियमितता बरत रहे थे.

Bihar Latest Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version