बिहार के 11 पुलिसकर्मियों का रुका वेतन, एसपी ने इस वजह से की बड़ी कार्रवाई

Bihar Police: बिहार के सारण जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने 11 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की. उन्होंने एक्शन लेते हुए उनका वेतन रोक दिया. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

By Abhinandan Pandey | February 18, 2025 11:34 AM
an image

Bihar Police: बिहार के सारण जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने 15 फरवरी 2025 को एक कड़ी कार्रवाई की. उन्होंने 11 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए वेतन रोक दिया. यह कदम अपराध गोष्ठी के दौरान अभियोजन शाखा की समीक्षा के बाद उठाया गया. जब यह पाया गया कि इन अधिकारियों ने पिछले चार महीनों (सितंबर से दिसंबर 2024) के दौरान अभियोजन मामलों में आरोप-पत्र और अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में पेश नहीं किए थे.

एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को दी चेतावनी

इन अधिकारियों में नगर थाना से संजीव कुमार, मुफस्सिल थाना से दीपक सागर और भगवान बाजार थाना से सुभाष कुमार सहित विभिन्न अंचलों के पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हैं. एसपी डॉ. आशीष ने पहले भी इस मुद्दे पर बैठक आयोजित कर अधिकारियों को चेतावनी दी थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार न होने पर उन्होंने कठोर कदम उठाया.

Also Read: भीड़ से परेशान युवकों का बिहारी जुगाड़, न ट्रेन न बस महाकुंभ स्नान के लिए नाव से ही निकल गए

कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

एसपी ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अभियोजन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों को मामलों के त्वरित निपटारे का निर्देश दिया, ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version