Saran News : शहीद मो इम्तेयाज के परिवार को एसबीआइ ने सौंपा 1.10 करोड़ का चेक

Saran News : ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीमा सुरक्षा बल के एसआइ शहीद मोहम्मद इम्तेयाज की पत्नी शहनाज अजिमा को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मंगलवार को एक करोड़ 10 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गयी.

By ALOK KUMAR | May 20, 2025 10:10 PM
feature

गड़खा. ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीमा सुरक्षा बल के एसआइ शहीद मोहम्मद इम्तेयाज की पत्नी शहनाज अजिमा को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मंगलवार को एक करोड़ 10 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गयी. यह राशि शहीद के सीएपीएस खाते के तहत निःशुल्क दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत प्रदान की गयी. मुजफ्फरपुर सर्किल के उप-महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा स्वयं शहीद के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे और शहीद के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, सैनिकों का बलिदान राष्ट्र के लिए सर्वोच्च होता है और भारतीय स्टेट बैंक इस अपार त्याग को नमन करता है. यह दुख की घड़ी है, लेकिन हम शहीद के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. इस अवसर पर छपरा आरबीओ की क्षेत्रीय प्रबंधक प्रियंका प्रियदर्शी, मुख्य प्रबंधक राम महेश सिंह, और गरखा शाखा की प्रबंधक दामिनी कुमारी भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और सम्मानित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने एसबीआइ के इस मानवीय और संवेदनशील पहल की प्रशंसा की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version