Saran News : राष्ट्रीय शिविर में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी स्काउट-गाइड की टीम

राज्य मुख्यालय के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी स्काउट और गाइड का चयन किया गया है. चयनित सभी स्काउट और गाइड जिला प्रशिक्षक प्रणव सिंह व आशुतोष कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 9, 2025 9:36 PM
an image

छपरा. राज्य मुख्यालय के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी स्काउट और गाइड का चयन किया गया है. चयनित सभी स्काउट और गाइड जिला प्रशिक्षक प्रणव सिंह व आशुतोष कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे. जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर ने बताया कि एमडी उच्च विद्यालय कन्हौली, उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय हसुलाही देवरिया, राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला, राय साहब कालिका सिंह उच्च विद्यालय खलपुरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरा, जिला मुख्यालय दल के 25 स्काउट और गाइड चयन राष्ट्रीय एकता शिविर में हुआ है. यह टीम गुरुवार को सुबह छपरा जंक्शन से सद्भावना एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होगी. जिला आयुक्त ने बताया की राष्ट्रीय एकता शिविर 11 से 15 अप्रैल तक हरियाणा के सिरसा में है. जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने बताया की राष्ट्रीय एकता शिविर में 25 सदस्यीय टीम जा रही है, उन्हें पूरी तैयारी के साथ भेजा जा रहा है, जिससे वह राष्ट्रीय स्तरीय शिविर में राज्य के साथ-साथ जिले का नाम रोशन कर सकें. क्वार्टर मास्टर राकेश सिंह ने बताया कि शिविर में राज्य प्रदर्शनी, फूड प्लाजा, भारत के त्योहार, लोकनृत्य, लोकगीत, एकता, खेल व अन्य गतिविधियां स्काउट और गाइड के द्वारा किया जायेगा. बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले में सारण की स्काउट टीम में सदस्य के रूप में स्काउट सोनू, मनीष, प्रिंस, मोहित, सुमित, युवराज, दिलीप, विशाल, अनीश, विक्की, राजा, आदित्य, अजीत, विवेक, गाइड खुशी, मधु, खुशी, नंदनी, अंशु, बिट्टू यादव, नंदनी, अनोखी, चांदनी शामिल हैं

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version