Saran News : शाह बनवारी लाल सरोवर का बदलेगा लुक, सौंदर्यीकरण कार्य शुरू
Saran News : पश्चिमी छपरा का ऐतिहासिक शाह बनवारी लाल सरोवर, जिसे शहर का गौरव माना जाता है, अब नये रूप में नजर आयेगा.
छपरा. पश्चिमी छपरा का ऐतिहासिक शाह बनवारी लाल सरोवर, जिसे शहर का गौरव माना जाता है, अब नये रूप में नजर आयेगा. मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 15 लाख की लागत से सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है. दीवारों पर पुट्टी चढ़ने के साथ ही सरोवर का लुक पहले से काफी बेहतर दिखाई देने लगा है. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, सरोवर की पश्चिमी दीवार, जो मुख्य सड़क की ओर है, पर पुट्टी का काम लगभग पूरा हो चुका है. आगे चारों ओर की दीवारों पर भी पुट्टी, घिसाई और रंग-रोगन का कार्य किया जायेगा.
टूटी दीवारों की होगी मरम्मत, रंग-रोगन से निखरेगा परिसर
नगर निगम के अनुसार, सरोवर के पूर्वी हिस्से में दीवारें टूटी हुई हैं. जहां-जहां दरारें हैं, वहां मरम्मत कर पुट्टी व रंग-रोगन किया जायेगा. इसके साथ ही चबूतरे और सरोवर परिसर की दीवारों को भी साफ-सुथरा और आकर्षक बनाया जायेगा. सरोवर के मंडप क्षेत्र को भी सुंदर रूप दिया जा रहा है. पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक की ज़मीन पर चेकर टाइल्स बिछायी जायेंगी, जिससे फर्श का सौंदर्य और उपयोगिता दोनों बढ़ेगी.क्या कहते हैं नगर आयुक्त
एक महीने के अंदर पूरे नगर निगम क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतरते देखा जा सकता है. शाह बनवारी लाल सरोवर इसका एक उदाहरण है. अन्य सरोवरों और पार्कों का भी सौंदर्यीकरण हो रहा है. सड़कों के निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होंगे.सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है