मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के राजाभिट्टा स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में सत्र 2018- 19 बैच की उत्तीर्ण छात्रा गोशिया फिरदौस को उनके नीट 2025 में सफलता के लिए सम्मानित किया गया. इस परीक्षा में उन्होंने एआईआर 702 व 612 अंक प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहदेव दास ने विद्यालय परिवार की ओर से छात्र को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय प्रार्थना सभा के संबोधन में छात्रा गोशिया फिरदौस ने केंद्रीय विद्यालय के मिलने वाली पढ़ाई व मोटिवेशन की सराहना किया. कहा कि जिसके आधार पर उन्होंने इस परीक्षा को पास किया है. मौके पर दर्जनों छात्र व शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें