
मशरक. थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में करीब छह लोग घायल हो गये. घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विभिन्न निजी क्लीनिकों में भर्ती कराया गया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पहली घटना मशरक-सहाजितपुर मुख्य पथ पर मदारपुर गांव के समीप हुई, जहां एक हाइवा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से एक घायल मुन्ना कुमार, जो राजेश प्रसाद का पुत्र है, की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. दूसरे घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. दूसरी घटना मशरक-डुमरसन मुख्य पथ एनएच-227ए (रामजानकी पथ) पर चैनपुर गांव के पास हुई, जहां डाक पार्सल वैन और ट्रक की टक्कर में वैन का चालक घायल हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. चालक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. तीसरी घटना मशरक-तरैया मुख्य पथ (एसएच-73) पर घटी, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. तीनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है