Saran News : रेलवे ने चलायी आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन

Saran News : यात्रियों की भीड़ और गर्मी के मौसम में बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनस और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संख्या 04030/04029 के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है.

By ALOK KUMAR | May 8, 2025 6:46 PM
an image

प्रतिनिधि, छपरा. यात्रियों की भीड़ और गर्मी के मौसम में बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनस और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संख्या 04030/04029 के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है. यह गाड़ी औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा मार्ग से होकर चलायी जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 04030 अब आठ जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलायी जायेगी. वहीं, वापसी में मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04029 को नौ जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलाया जायेगा. ये गाड़ियां कुल 15 फेरों तक चलायी जायेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version