saran news : जिले के 191 पंचायतों में हुआ खेल क्लब का गठन, खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच

saran news : सारण जिले में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार हो रहा है. आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि तक इसमें रुचि ले रहे हैं ताकि जिले की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकें.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 16, 2025 5:03 PM
an image

छपरा. सारण जिले में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार हो रहा है. आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि तक इसमें रुचि ले रहे हैं ताकि जिले की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकें. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले के कुल 328 पंचायतों और नगर निकायों में से अब तक 191 ने खेल क्लब का गठन कर लिया है. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है और उम्मीद जतायी जा रही है कि सभी पंचायतों में जल्द ही खेल क्लब गठित कर लिये जायेंगे.

खेल क्लब गठन का उद्देश्य

बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024: 17 खेल विधाएं शामिल

बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत 17 खेल विधाओं को प्राथमिकता दी गयी है. इनमें एथलेटिक्स, तलवारबाजी, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन,कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन, हैंडबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, सेपकटाकरा खेल शामिल है. इन खेलों में सक्रिय क्लबों को वरीयता दी जायेगी, जबकि अन्य खेलों से जुड़े क्लब भी पंजीकरण करा सकते हैं.

खेल क्लब गठन के लिए निर्धारित पात्रता व मापदंड

क्या कहते हैं जिला खेल पदाधिकारी

शमीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version