मशरक. मुन्नी मोड़ के नजदीक वार्ड नंबर सात में मंगलवार को सुबह भाई-भाई के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी मे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल के परिजन ने घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नही बताया. आसपास के लोगों ने बताया कि आपसी विवाद मे चाकूबाजी हुई है. बीच-बचाव करने गयी मां को भी चाकू लगा है. घायल की पहचान मशरक नगर पंचायत के वार्ड नं-7 के अभिषेक कुमार सिंह 19 पिता स्व उमेश सिंह व गायत्री देवी 55 पति स्व. उमेश सिंह के रूप में हुयी है.
संबंधित खबर
और खबरें