मढ़ौरा. नगर में जर्जर सड़क के रूप में पहचान बना चुका स्टेशन रोड का रूप अब बदलेगा. जल्दी ही स्टेशन रोड का निर्माण शुरू होने का संकेत मिला है. उम्मीद है कि अगस्त से सितंबर में इस जर्जर सड़क पर नयी सड़क का निर्माण शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से एक करोड़ 69 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण बुडको से होना है. इसके निर्माण के लिए मार्च महीने में टेंडर निकाला गया था. तकनीकी कारणों से इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण निर्माण शुरू होने में विलंब हुआ है. यह बताया गया कि इससे संबंधित अवरोध को अब खत्म कर लिया गया है. अगले दो महीने में इसका निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि इस सड़क के साथ स्टेशन चौक से उत्तर और दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण भी बुडको के द्वारा होना है. उक्त तीनों सड़क की अनुशंसा स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री जितेन्द्र कुमार राय के द्वारा की गयी थी. इसमें स्टेशन चौक से दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य बुडको ने शुरू करा दिया है. नगर का मुख्य रिहाइशी इलाका होने और नगर के बड़े जनप्रतिनिधि का घर इसी मार्ग में होने से उन्हें भी खराब सड़क से लोगे के कोप का भाजन बनना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें