Saran News : मांझी रेलवे स्टेशन पर बंजारों के बीच पथराव
Saran News : शनिवार को मांझी रेलवे स्टेशन पर बंजारों के दो समूहों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिससे अफरातफरी मच गयी.
By ALOK KUMAR | June 14, 2025 9:48 PM
मांझी. शनिवार को मांझी रेलवे स्टेशन पर बंजारों के दो समूहों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिससे अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद स्टेशन संचालक मोज़म्मिल हुसैन उर्फ लाल बाबू ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, तब जाकर स्थिति काबू में आयी. स्टेशन संचालक ने बताया कि स्टेशन परिसर में आरपीएफ का अभाव होने के कारण सुरक्षा की कमी है. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि स्टेशन अपराधियों और पियक्कड़ लोगों का अड्डा बन चुका है, जिससे यात्रियों में डर का माहौल बना रहता है. व्यापारी भी अपनी सुरक्षा को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
नंदन कैतूका गांव में दरवाजे से बाइक चोरी
मकेर. थाना क्षेत्र के नंदन कैतूका गांव में दरवाजे पर खड़ा बाइक को अज्ञात चोरों द्वार बाईक चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. बाइक चोरी को लेकर शिव नाथ साह की पत्नी देव पतिया देवी द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. प्राथमिकी में बताया गया है कि गत नौ जून की रात्रि में दरवाजे पर बाइक लगा कर सोने चले गये थे. रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया. सुबह पांच बजे देखा तो बाइक दरवाजे पर नही था. काफी खोज बिन करने पर बाइक का कोई सुराग नही मिला. तब प्राथमिकी दर्ज कराने की बातें बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .