Saran News : रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ की रणनीति

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को छपरा जंक्शन पर व्यापक सुरक्षा निरीक्षण किया गया. इस क्रम में मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी ने छपरा जीआरपी थाना और कचहरी थाना का गहन निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 23, 2025 9:17 PM
an image

छपरा. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को छपरा जंक्शन पर व्यापक सुरक्षा निरीक्षण किया गया. इस क्रम में मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी ने छपरा जीआरपी थाना और कचहरी थाना का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रही सुरक्षा तैयारियों, व्यवस्थाओं तथा तकनीकी निगरानी व्यवस्था का अवलोकन किया. रेल एसपी ने जीआरपी थाने में रखे गए रजिस्टर, हाजत (लॉकअप), लंबित कांडों की स्थिति तथा अपराध नियंत्रण के उपायों की विस्तार से समीक्षा की. मौके पर उपस्थित रेल डीएसपी मो. शाहकार खां, पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार और थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी को उन्होंने पुलिसिंग को और सख्त तथा तकनीकी रूप से सशक्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत रेल एसपी ने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार और प्रभारी विनोद कुमार यादव के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई आवश्यक है. दोनों बलों की साझा गश्ती और सतर्क निगरानी से अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा. सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर निगरानी तेज करने का निर्देश : रेल एसपी ने स्टेशन परिसर में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में नियमित ड्यूटी और निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि डिजिटल निगरानी प्रणाली का अधिकतम उपयोग कर कई अपराधों को पहले ही रोका जा सकता है. संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो, इसके लिए संयुक्त टीमों को सक्रिय रहने की जरूरत है. ब्लैक स्पॉट पर विशेष बल की तैनाती का आदेश : निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा जंक्शन के पास स्थित ढाला ब्लैक स्पॉट पर हो रही मोबाइल चोरी और अन्य घटनाओं पर चिंता जतायी. उन्होंने आदेश दिया कि इस क्षेत्र में विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाये. ट्रेन के आगमन से पहले ही संबंधित अधिकारी सतर्क होकर ड्यूटी निभाएं. मीडिया से बात करते हुए रेल एसपी वीणा कुमारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए निगरानी बढ़ायी जा रही है, तकनीकी संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो रहा है और सुरक्षा बलों के बीच तालमेल मजबूत किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version