छपरा. सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, इस वर्ष सीबीएसई 10वीं में 36 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. इन छात्रों में विशाखा कुमारी और सनी कुमार ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. आर्यन कुमारी ने 95.4 प्रतिशत, पीयूष कुमार सिन्हा और सुप्रियत तिवारी ने 95 प्रतिशत, अभिनव राज, शौर्य प्रताप सिंह और दिव्यांशु कुमार ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. अन्य सफल छात्रों में वैदेही (94%), पलक कुमारी (93.8%), अनुष्का सिंह (93.2%), सानवी पांडे (93.2%), प्रिंस कुमार सिंह (93%) और कई अन्य शामिल हैं. इसके अलावा, कक्षा 12वीं में खुशी कुमारी ने 94.8 प्रतिशत, अनन्या ने 91.8 प्रतिशत और अभिषेक वर्मा ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया. दसवीं में 80% से ज्यादा 64 बच्चों ने, 70% से ज्यादा 55 बच्चों ने और 60% से ज्यादा 64 बच्चों ने अंक हासिल किए. वहीं, बारहवीं में 80% से ज्यादा 16 छात्रों ने और 70% से ज्यादा 28 छात्रों ने सफलता पायी. विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यालय हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देता है. सचिव डॉ. पंकज कुमार ने भी छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
संबंधित खबर
और खबरें