छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन की प्रक्रिया क्लोज हो गयी है. जिन छात्रों ने नामांकन के लिए अप्लाइ किया था यदि वह किसी तकनीकी त्रुटि के कारण निर्धारित तिथि में नामांकन नहीं करा सके हैं. तो उन्हें 20 मई तक नामांकन का एक अवसर मिलेगा. छात्र कल्याण विभाग द्वारा जल्द ही वर्ग संचालन को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दिया जायेगा. पीजी में नामांकित छात्रों को च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, सीबीसीएस के सिलेबस से जुड़कर नये व रोचक विषयों को पढ़ने का अवसर मिलेगा. जेपीयू में पीजी में 2018 के सत्र से ही सीबीसीएस लागू है. जिसके बाद छात्रों को नये पैटर्न साथ पढ़ाया जा रहा है. सीबीसीएस सिलेबस काफी सहज व छात्रों के लिए हितकर है. इस व्यवस्था से छात्र-छात्राएं सकारात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे. छात्रों को बीच सत्र में स्ट्रीम से हटकर अलग विषय पढ़ने की आजादी मिलेगी. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने सभी पीजी कॉलेजों व जेपीयू पीजी विभागों के छात्रों को सिलेबस की पूर्ण जानकारी देने हेतु गाइडलाइन भी जारी किया है. नामांकित छात्रों को वर्ग संचालन के दौरान सिलेबस की जानकारी दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें