saran news : एसबीआइ व बीजीबी के सहयोग से 90 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित

saran news : ऋण से जीविका दीदियों के उद्यम को मिलेगा संबल

By SHAILESH KUMAR | July 28, 2025 9:42 PM
an image

छपरा. एसबीआइ रिजनल कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसपीएम-बीएल पुष्पेंद्र तिवारी ने की. बैठक में एसबीआइ के डीजीएम प्रफुल्ल झा, आरएम प्रियंका प्रियदर्शिनी एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार उपस्थित रहीं. सभी प्रखंडों के बीपीएम भी बैठक में शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य 10 अगस्त को आयोजित होने वाले क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत 75 करोड़ के ऋण वितरण लक्ष्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करना रहा. बैठक में यह बताया गया कि वर्तमान में 150 करोड़ की अप्रयुक्त राशि पड़ी है, जिसे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना अनिवार्य है. विशेष बल पीएम-विश्वकर्मा योजना, इंडिविजुअल लोन,सीएलएफ, और सामूहिक योजनाओं पर दिया गया. ताकि अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के माध्यम से बीपीएम और ब्रांच मैनेजर की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को विस्तार से स्पष्ट किया गया. एसबीआइ के डिप्टी जनरल मैनेजर प्रफुल्ल झा ने जीविका के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था को इतने व्यापक स्तर पर स्थापित करने में जीविका कर्मियों का योगदान अत्यंत सराहनीय और प्रेरणास्पद है. उन्होंने कहा की आज भारतीय स्टेट बैंक 219 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है. इसका प्रमुख कारण यह है कि हमने समय के साथ खुद को निरंतर रूप से बदला और निखारा है. वहीं, कई संस्थाएं समय के साथ बदलाव नहीं ला सकीं और अस्तित्व से बाहर हो गयी. बैंकों एवं जीविका के संयुक्त प्रयास से स्पष्ट है कि बिहार में महिला उद्यमिता को बैंकिंग संस्थानों का सहयोग मिल रहा है, जिससे न केवल आजीविका के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version