सदर अस्पताल का यक्ष्मा विभाग में दवा की अनुपलब्धता के कारण रोगियों को पिछले कुछ दिनों से परेशानी उठानी पड़ रही है.
By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:10 PM
छपरा.
सदर अस्पताल का यक्ष्मा विभाग में दवा की अनुपलब्धता के कारण रोगियों को पिछले कुछ दिनों से परेशानी उठानी पड़ रही है. एक ओर जहां सरकार के द्वारा 2025 तक टीबी उन्मूलन को लेकर क्वायद तेज की गयी है. तो वहीं अस्पताल में दवा की उपलब्धता नहीं होने से व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे है. अस्पताल में मिलने वाली टीबी रोग की दवा फोरएफडीसी व थ्रीएफडीसी पिछले एक माह से पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. मरीज अस्पताल को छोड़ निजी दुकानों से एकेटीफोर व एकेटीथ्री खरीद कर खाने को विवश हैं. गरीब व असहाय मरीज दवा में गैप न हो इसके लिए बाहरी दुकानों से खरीदारी कर रहे हैं. गरीबों के लिए अस्पताल के यक्ष्मा विभाग में कई सुविधाओं को दर्शाया गया है. लेकिन ऐसी कोई भी सुविधाजनक स्थिति फिलहाल दिखायी नहीं दे रही है.
24 घंटे में रिपोर्ट देने का दावा भी फेल :
क्या कहते हैं इंचार्ज
डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, जिला संचारी रोग पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .