
छपरा. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में केंद्रीय सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र, हैदराबाद में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में सारण के नगरा बीबीराम विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रदीप पांडेय की सराहनीय प्रस्तुति हुई. हमारी सांस्कृतिक विविधता विषय पर आधारित इस कार्यशाला में देश के सात राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित शिक्षकों ने भाग लिया. बिहार का नेतृत्व अन्य छह लोगों के साथ श्री पांडेय कर रहे थे. उन्होंने विषय पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी. उनकी प्रस्तुति की शुरुआत बिहार के पारंपरिक गीतों से हुई. जिसके पश्चात भिखारी ठाकुर द्वारा रचित विदेशिया के लोकगीतों और लोकनृत्य ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. शिक्षक श्री पाण्डेय की रचनात्मक प्रस्तुति पर सीसीआरटी के निदेशक वाई चंद्रशेखर तथा फील्ड ऑफिसर सौंदर्या कौशिक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उनके कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया. कार्यशाला के समापन सत्र में विद्यालय एवं जिला स्तर पर सांस्कृतिक क्लबों के गठन हेतु दिशा-निर्देश भी दिए गए. ताकि विद्यार्थियों में सांस्कृतिक जागरूकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन मिल सके. एससीईआरटी पटना के निदेशक और कॉर्डिनेटर जैनेंद्र दोस्त ने प्रतिभागियों को शुभकामना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है