लहलादपुर.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ नीलेश कुमार ने शिक्षकों के साथ एक बैठक की, जिसमें विद्यालय संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में विद्यालय के काफी संख्या में शिक्षक एवं कर्मियों की उपस्थिति रही. बैठक के दौरान बिहार सरकार की तरफ से चलायी जा रही योजनाओं में कुशल युवा कार्यक्रम योजना को लेकर भी चर्चा की गयी, जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ, शुभिमता आदि आसानी से कैसे मिले को लेकर चर्चा हुई. बीइओ नागेश्वर कुमार ने सभी शिक्षकों को कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इस योजना को सफल बनाने हेतु मार्गदर्शन कराया.बैठक में भविष्य उत्थान फाउंडेशन की ओर से कौशल विकास केंद्र में पढ़ाई के लिए बच्चों को जागरूक करने एवं योजना का सही जानकारी देकर बच्चों का नामांकन कराने में सहयोग करने को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं पदाधिकारियों को भविष्य उत्थान के तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवालों पदाधिकारियों में बीडीओ नीलेश कुमार, बीइओ नागेश्वर कुमार, विशिष्ट शिक्षक केशव तिवारी, मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय, तेलछा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र, अंग्रेजी शिक्षक मोहम्मद दाउद, श्री ढोढनाथ उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक मुकुल मिश्रा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसही उर्दू के प्रधानाध्यापक राजकुमार, मध्य विद्यालय लहलादपुर के शिक्षक संजय कुमार, बीएसडीसी लहलादपुर के कुशल युवा कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर रूबी कुमारी शामिल हैं.