Saran News : मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

Saran News : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया.

By ALOK KUMAR | June 21, 2025 4:55 PM
feature

छपरा. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और त्वरित समाधान की मांग की. धरने का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज अपने अधिकार और सम्मान के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. लेकिन सरकार हमारी जायज मांगों की अनदेखी कर रही है. श्री सिंह ने प्रमुख मांगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाकी बचे नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को सेवा निरंतरता का अधिकार, विद्यालय अध्यापकों को वार्षिक वेतन वृद्धि, प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन, राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार जजमेंट का क्रियान्वयन, कैम्प के माध्यम से सेवा पुस्तिका का संधारण, शनिवार को हाफ डे, लंबित वेतन भुगतान तथा हर माह के पहले सप्ताह में वेतन भुगतान आदि लंबे समय से लंबित हैं. प्रदर्शन के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अमन समीर को मांग पत्र सौंपा. संघ ने चेतावनी दिया कि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. धरने में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मौके पर सत्य नारायण साह, संजय यादव, इंद्रजीत महतो, हवलदार मांझी, निजाम अहमद, सूर्यदेव सिंह, अनुज यादव, विनायक यादव, रणजीत सिंह, संजीव कुमार पांडेय, सूर्यदेव सिंह, मुकेश कुमार, श्यामबाबू सिंह, मिथलेश सिंह, फिरोज इकबाल, प्रदीप सिंह, विनायक यादव, दीनानाथ पंडित, पंकज प्रकाश सिंह, जयप्रकाश तिवारी, नरेंद्र यादव, परशुराम सिंह, निर्मल पांडेय, प्रकाश रमण, ब्रजेश पांडेय, प्रवीण सिंह, पीयूष तिवारी, सुमन कुशवाहा, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, कुसुम पांडेय, अपूर्वा आर्या, राधिका कुमारी, गुड़िया कुमारी, अलका कुमारी, नीलिमा कुमारी, मीरा कुमारी, संजू कुमारी, अनिता कुमारी, शोभा कुमारी, गीता कुमारी, नीता तिवारी, शांति कुमारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version