Saran News : नये डीइओ निशांत किरण का शिक्षकों ने किया स्वागत

जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत नवपदस्थापित डीइओ निशांत किरण का बुधवार को आगमन हुआ. इस अवसर पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 2, 2025 10:34 PM
an image

छपरा

. जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत नवपदस्थापित डीइओ निशांत किरण का बुधवार को आगमन हुआ. इस अवसर पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने डीइओ के समक्ष जिले के शिक्षकों की कई लंबित समस्याएं रखीं. इसमें मढ़ौरा, सोनपुर, एकमा, जलालपुर सहित अन्य प्रखंडों के ग्रुप ए, बी, सी, डी शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन भुगतान, राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार निर्णय का क्रियान्वयन, कालबद्ध प्रोन्नति और लंबित वेतन भुगतान जैसे मुद्दे शामिल थे. डीइओ ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार कर त्वरित समाधान किया जायेगा. उन्होंने पारदर्शी और समयबद्ध कार्यप्रणाली का आश्वासन दिया. इस मौके पर शिक्षक नेता संजय यादव, सत्यनारायण साह, विनोद राय, इंद्रजीत महतो, हवलदार मांझी, निजाम अहमद, पीयूष तिवारी, रंजीत सिंह, शौकत अली, मंटू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version