Home बिहार सारण Saran News : डेरनी में किशोरी का अपहरण, 30 लाख मांगी फिरौती

Saran News : डेरनी में किशोरी का अपहरण, 30 लाख मांगी फिरौती

0
Saran News : डेरनी में किशोरी का अपहरण, 30 लाख मांगी फिरौती

दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के महेशिया गांव से एक किशोरी का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. अपहर्ता द्वारा अब फिरौती के रूप में 30 लाख रूपये की रंगदारी मांगी जा रही है. इस संबंध में किशोरी के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि उसकी पुत्री प्रतिदिन सुबह में गांव की सड़क पर दौड़ने जाती थी. इस दौरान उसी के गांव का एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया. जब उसने युवक से पुत्री को लौटाने की गुहार लगायी तो कथित अपहर्ता ने फिरौती के रूप में 30 लाख रुपये की मांग की. कथित अपहर्ता ने कहा कि जब तक फिरौती की रकम नहीं दोगे. तब तक तुम्हारी पुत्री को नहीं छोड़ूंगा. किशोरी के पिता ने पुलिस से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version