छपरा. प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा में विश्व स्तरीय बस स्टैंड के निर्माण को लेकर बहुप्रतीक्षित कार्यवाही अब अंतिम चरण में पहुंच गयी है. जिलाधिकारी अमन समीर से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही जिला परिषद की कार्यकारी एजेंसी निर्माण कार्य शुरू कर देगी. इस अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण पर कुल 19.72 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.अब तक छपरा में एक व्यवस्थित बस स्टैंड की अनुपस्थिति से न केवल जिले के बल्कि पूरे प्रमंडल के लोग परेशान थे. छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले के लोगों को खासकर ट्रेन पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय आने में काफी कठिनाई होती थी, क्योंकि उन्हें बसें समय पर नहीं मिल पाती थीं. वहीं, शहर के भीतर अव्यवस्थित बस परिचालन के कारण यातायात व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था. अब नया बस स्टैंड शहर से हटकर रतनपुरा में बनेगा, जो सीधे फोरलेन से जुड़ा रहेगा। इससे यातायात की सुगमता बढ़ेगी और शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें