Saran News : हत्या के मामले में वर्षों से फरार नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

Saran News : स्थानीय थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी और हत्या के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को परसा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By ALOK KUMAR | June 14, 2025 9:53 PM
an image

परसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी और हत्या के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को परसा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान परसौना गांव निवासी मुंद्रिका राय के पुत्र प्रभु राय के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कांड संख्या 263/23 के तहत दर्ज हत्या के इस मामले में अभियुक्त प्रभु राय घटना के बाद से ही फरार था तथा पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर परसौना गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी की पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन जिला अन्तर्गत सिरसा थाना क्षेत्र के बिरहरा गांव निवासी मनमोहन के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष के अनुसार उक्त व्यक्ति शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़कर उत्पाद अधिनियम के तहत सनहा दर्ज कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध व विधि-व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम जनता से भी सहयोग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है. परसा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा अपराधियों में दहशत का माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version