
छपरा. सदर अस्पताल परिसर में अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने खुद इमरजेंसी विभाग के सामने अनाधिकृत रूप से खड़े कई वाहनों के टायर की हवा निकाल दी. इस कार्रवाई से अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों के परिजनों में हड़कंप मच गया. सिविल सर्जन ने बताया कि इमरजेंसी भवन के सामने अनियंत्रित तरीके से वाहन खड़ा करना गंभीर समस्या बन गयी है. ऐसी स्थिति में यदि किसी मरीज की गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस आती है, तो उसे अंदर पहुंचने में परेशानी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा और अस्पताल व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य से यह सख्त कदम उठाया गया है. उन्होंने अस्पताल में आने-वाले सभी लोगों से अपील किया कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें. यदि भविष्य में किसी ने इमरजेंसी भवन के सामने या अन्य अनधिकृत स्थानों पर वाहन पार्क किया, तो ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर चालान भी काटा जायेगा. वही उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन मरीजों की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. इमरजेंसी सेवा में किसी प्रकार की बाधा अस्वीकार्य है.वही इस कार्रवाई को लेकर कुछ मरीज़ के परिजन नाराज़ भी नजर आये, वहीं कई लोगों ने सिविल सर्जन के के इस कार्रवाई से काफी नाराज भी दिखाई दिए जबकि कई लोगों ने कहा कि अनाधिकृत रूप से खड़े वाहन से इमरजेंसी मरीज को विभाग तक पहुंचने में समस्या का भी सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है