Saran News : विधानसभा की समिति ने सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Saran News : बिहार विधानसभा की ध्यान आकर्षण समिति ने बुधवार को छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | May 15, 2025 5:00 PM
an image

छपरा. बिहार विधानसभा की ध्यान आकर्षण समिति ने बुधवार को छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान समिति ने आमजन से फीडबैक लिया और अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विशेष रूप से नव-निर्मित मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट का भी निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं की समीक्षा की गयी. निरीक्षण के दौरान मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं सामान्य रूप से ठीक हैं, लेकिन चिकित्सकों और कर्मचारियों की भारी कमी एक गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्वीकृत पदों की तुलना में मात्र 50 प्रतिशत स्टाफ कार्यरत है, जो स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाधक है. विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, जिससे मानव संसाधन की पूर्ति हो सकेगी और अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार आयेगा. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने जानकारी दी कि डीएनवी योजना के तहत गायनोलॉजी विभाग में अध्ययन कार्य शुरू हो चुका है, जिससे अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है. समिति ने निरीक्षण के उपरांत अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक सुझाव दिये और भरोसा जताया कि आने वाले समय में छपरा सदर अस्पताल जनसेवा के क्षेत्र में और अधिक प्रभावी भूमिका निभायेगा. छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि चिकित्सकों के लिए क्वार्टर निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी. निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लिपिक बंटी रजक, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, मोबसीर हुसैन समेत कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version