Saran News : भोज में शामिल होने गये युवक की बाइक चोरी
Saran News : खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी आलोक कुमार की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना उस समय घटी जब आलोक कुमार एक तिलक समारोह में भोज खाने गये थे.
By ALOK KUMAR | June 3, 2025 9:47 PM
नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी आलोक कुमार की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना उस समय घटी जब आलोक कुमार एक तिलक समारोह में भोज खाने गये थे. जब वे भोज से लौटे तो उनकी बाइक मौके से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने खैरा थाना में इसकी लिखित शिकायत दी.
फरीदपुरा में मारपीट में चार पर दर्ज हुई प्राथमिकी
तरैया. थाना क्षेत्र के फरीदपूरा गांव में हुई मारपीट की घटना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. इस संबंध में चन्द्रिका राम की पत्नी राजकुमारी देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें में गोविंदा कुमार, गोविंदा राय,विमल कुमार, विपिन कुमार को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे घर बहुभोज लोगों को खाना खिलाया जा रहा था. तभी लाइन कट गया तो सभी आरोपित व्यक्ति आये और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए बोले कि तुमलोगों के चलते आर्केस्ट्रा बंद हो गया है. बोले कि जनरेटर चालू कर रहे है तबतक मारपीट कर घायल कर दिये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .