छपरा. शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश चंद्र जायसवाल ने सीनियर डीसीएम शेख रहमान के साथ संयुक्त रूप से छपरा जंक्शन का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान सेकंड एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, डॉरमेट्री, पार्सल विभाग सहित अनेक बिंदुओं पर मौजूदा सुविधाओं की समीक्षा की गयी और आवश्यक सुधारों हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान सेकंड एंट्री पर आम लोगों की अवैध एंट्री रोकने के लिए बाउंड्री वॉल बनाने का आदेश दिया गया। वहीं, वहां स्थित टिकट काउंटर को आधुनिक तकनीक से युक्त करने और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की बात कही गयी. निरीक्षण के क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या एक से आठ तक यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर सीढ़ियों के निर्माण पर विचार किया गया. प्लेटफॉर्म संख्या छह और सात पर कोच डिस्प्ले बोर्ड व ट्रेन सूचना बोर्ड लगाने को लेकर भी निर्देश जारी किये गये हैं. प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर टिकट काउंटर का जायजा लेते हुए नया सिस्टम लगाने की बात कही गयी. इसके साथ ही, एप्रोच रोड के जरिए हो रहे अवैध प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया. निरीक्षण के दौरान मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में विशेष टिकट जांच अभियान भी चलाया गया. एसी कोच में कई अनधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माना वसूला गया. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, डीसीआई गणेश यादव, चीफ टीटीई नरेंद्र यादव, आइओडब्लू राकेश कुमार, सीडीओ अजीत कुमार, आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें