saran news : दो दिनों की बारिश में शहर की सड़कें बनीं सरोवर

saran news : नालों की उड़ाही के नगर निगम के दावे फेल, अधिकतर इलाकों में जलजमाव व कीचड़70 फीसदी अधिक इलाकों में नालों की नहीं हुई है उड़ाही सरकारी कार्यालयों के प्रवेश मार्ग पर भी भारी जलजमाव, आवागमन प्रभावित

By SHAILESH KUMAR | July 28, 2025 9:38 PM
an image

छपरा. बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के बाद शहर के लगभग सभी मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. जलनिकासी को लेकर नालों की उड़ाही के लिए नगर निगम के सभी दावे फेल हो गये हैं.

निर्माण वाले इलाकों में स्थिति बदतर

बरसात के बाद अधिकतर निर्माण वाले इलाकों में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन प्रभावित हो रहा है. जिन इलाकों में डबल डेकर का निर्माण कार्य चल रहा है. वहां सड़क पर गड्ढे खोदे जाने से सड़क पर जमा मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गयी है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. वहीं, कई इलाकों में नल जल योजना, नमामि गंगे प्रोजेक्ट, गैस पाइपलाइन परियोजना के तहत पूर्व में कार्य हुआ है. ऐसे इलाकों में सड़क जर्जर है. जिस कारण भी स्थिति बदतर हो गयी है. गांधी चौक, मेवालाल चौक, नेहरू चौक, बस स्टैंड रोड, मालखाना रोड, अस्पताल रोड, मोहन नगर, रावल टोला, कटहरी बाग आदि इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

सरकारी कार्यालयों के सामने जमा हुआ पानी

शहर के थाना चौक से लेकर अस्पताल के बीच जितने भी सरकारी कार्यालय या सरकारी अधिकारियों के आवास हैं. उन सब के सामने भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है. थाना चौक से डाक बंगला चौक के बीच सड़क किनारे पानी जमा होने से विभिन्न कार्यालय में जाने में दिक्कत हो रही है. वहीं इस रूट में जितने स्कूल कॉलेज हैं. उसके मुख्य गेट पर भी पानी जमा हो गया है. सड़क किनारे पानी जमा होने से फुटपाथी दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है.

बाजारों में नहीं आ रहे खरीदार, कारोबार प्रभावित

बरसात के दौरान खोदे गये गड्ढे से हादसे का डर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version