Saran News : दिघवारा वार्ड 15 में नल जल योजना की स्थिति खराब

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना बदहाली का शिकार हो चुकी है. वार्ड में लगायी गयी बोरिंग के बार-बार खराब होने के कारण लोगों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 15, 2025 9:20 PM
an image

दिघवारा. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना बदहाली का शिकार हो चुकी है. वार्ड में लगायी गयी बोरिंग के बार-बार खराब होने के कारण लोगों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है. मोटर बार-बार जल जाने से वार्डवासियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस गंभीर समस्या को लेकर वार्ड निवासी त्रिपुरारी कुमार समेत 31 लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त एक शिकायती पत्र नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि पिछले छह महीनों से बोरिंग बंद पड़ी है, और कई बार मरम्मत कराने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका है. लोगों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने कहा कि मोटर की बार-बार खराबी का मुख्य कारण उसका समुचित रखरखाव न होना है. उन्होंने कहा, स्थानीय लोग मोटर का सही तरीके से देखभाल नहीं कर रहे हैं, जिससे यह बार-बार खराब हो जाती है. शिकायत मिलने पर मोटर को तुरंत ठीक करवाया गया है. बहुत जल्द मोटर के रखरखाव के लिए एक कर्मी की नियुक्ति की जायेगी, जिससे ऐसी शिकायतें स्वतः समाप्त हो जायेंगी. वार्ड पार्षद ने बताया कि मोटर के आउटलेट प्वाइंट को कुछ असामाजिक तत्वों ने जाम कर दिया था, जिसके कारण मोटर बार-बार खराब हो रही थी. उन्होंने कहा कि अब वह समस्या दूर कर दी गयी है और बोरिंग से जलापूर्ति पुनः सामान्य कर दी गयी है.

नियमित हो निगरानी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version