saran news : इसी सप्ताह से शुरू हो जायेगा वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य

saran news : डीएम के आदेश पर वेंडिंग जोन निर्माण के लिए एक्टिव मोड में नगर आयुक्त, जिप अध्यक्ष आवास के पीछे, मजहरूल हक चौक से महमूद चौक तक और सरकारी बस स्टैंड के पास बनेगा वेंडिंग जोन, योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए नगर आयुक्त ने गठित की टीम

By SHAILESH KUMAR | June 10, 2025 9:21 PM
an image

छपरा. नगर निगम की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए जिलाधिकारी की खुद की पहल सार्थक होती नजर आ रही है. डीएम के आदेश के बाद नगर आयुक्त एक्टिव मोड में आ गये हैं.

नगर आयुक्त ने जारी किया निर्देश

नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने अपने आदेश में कहा है कि 6 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छपरा नगर निगम अंतर्गत सौंदर्यीकरण के लिए विचार-विमर्श किया गया था. इस क्रम में निर्गत निर्देश में वेंडिंग जोन के संदर्भ में तीन बिंदुओं पर आदेश दिये गये थे. इनका क्रियान्वयन जरूरी है.

यहां बनेगा वेंडिंग जोन

– मजहरूल हक चौक से लेकर महम्मूद चौक तक, सड़क के पूर्वी भाग में खाली भूमि पर- जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के पीछे अवस्थित भूमि पर-बस स्टैंड के पास बिहार राज्य परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर

यहां से हटाये जायेंगे फुटपाथी दुकानदार

शहर के थाना चौक से साहेबगंज चौक तक पथों के दोनों तरफ लगने वाले फुटकर विक्रेताओं की वजह से आये दिन अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस रूट में जितने भी फुटपाथी दुकानदार हैं उनकी फोटोग्राफी कराकर चिह्नित करते हुए उनका नाम एवं पता अंकित कर सूची तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें मजहरूल हक चौक से लेकर महमूद सड़क के पूर्वी भाग में अवस्थित भूमि पर निर्माण किये जाने वाले वेंडिंग जोन में स्थल आवंटित किया जा सके.

पार्क और बफर जोन भी बनेगा

इन अधिकारियों की बनायी गयी टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version