छपरा. माॅनसून में होने वाले जलजमाव से निबटने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को जो योजना बनायी थी उस पर बुधवार से काम शुरू हो गया. निगम ने इसे कई सेक्टर में बांटकर काम शुरू कराया है. एक दिन में चार बड़े नालों की सफाई करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सभी 45 वार्डों में छोटे नालों की भी साथ-साथ सफाई चलेगी. वार्डों को दिये गये सफाई कर्मी इस कार्य को पूरा करेंगे. इसके अलावा मानसून के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. निगम अपने अभियान में कितना सफल हो पता है यह तो जून-जुलाई में ही पता चल पायेगा.
11 आउटलेट पर भी नजर
मुख्य और ब्रांच नालों के अलावे जल निकासी वाले 11 आउटलेट पर भी नगर निगम काम करेगा. इसमें बरहमपुर, रेलवे फाटक 50/51, श्याम चक, भगवान बाजार, आरपीएफ गोविंद पोद्दार रोड, भगवान बाजार मछली हट्टा, कोनिया माई, सारण एकैडमी, बी सेमिनरी, करीम चक, नेहरू चौक, गड़खा रेलवे फाटक आदि शामिल है. इन जगहों से जल की निकासी होती है और यह चंवर या खनुआ नाला में जाते हैं. नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे छोटे या बड़े नाले हैं जिनकी जल निकासी की व्यवस्था बड़े नालों से कनेक्ट नहीं हो पा रही है. ऐसे नालों की पहचान की जा रही है. दिन में राजेंद्र कॉलेज और कॉलेजिएट रोड इसका उदाहरण है यहां नाला तो है लेकिन इसका कनेक्शन अन्य नाले से नहीं है. ऐसे ही नालों की खोज की जा रही है. इन नालों को कच्ची या पक्की नाला बनाकर कनेक्ट किया जायेगा.
क्विक रिस्पांस टीम गठित
संसाधन एक नजर में जो लगाये जायेंगे
– 08 सकिंग मशीन- 04 गेमजिन
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है