गड़खा. एनएच-722 पर मैकी गांव के समीप सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, तीन बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार को पिस्टल दिखाकर उसकी सोने की चेन, दो अंगूठी, पर्स आदि लूट लिये और केवानी नदी पुल के रास्ते धर्मबागी की ओर फरार हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें