Saran News : 20 सूत्री की बैठक में राशन व नल जल की स्थायी समाधान की उठी मांग

Saran News : शनिवार के दिन प्रखंड परिसर के निर्वाचन भवन में 20 सूत्री समिति कि बैठक आयोजित की गयी.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | August 2, 2025 5:58 PM
an image

एकमा. शनिवार के दिन प्रखंड परिसर के निर्वाचन भवन में 20 सूत्री समिति कि बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर उतरना हम सभी की जिम्मेदारी है. बैठक के दौरान नल जल योजना, राशन, खराब पड़े चापाकल की मरम्मती, जमीन मापी आदि समस्या छायी रही. सदस्य अजय पंडित ने कहा कि नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए जांच कराने कि मांग उठायी. साथ ही दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगाने एवं अन्य सामग्री रख देने से यातायात बाधित हो रही है. चाहे वह नगर हो या प्रखंड क्षेत्र की सभी जगह पर जाम की समस्या रहती है. जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अन्य सदस्यों ने विभिन्न मुद्दे उठाए. इस मौके पर बीडीओ डॉ अरुण कुमार, सीओ राहुल शंकर, पंचायती राज पदाधिकारी अंगेश कुमार यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रमन राज, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता, सदस्य सूनरदेव राम, प्रमोद सिंह, अखिलेश प्रसाद, मुन्ना दुबे, राजीव राय, अर्जुन सिंह, पतीराम प्रसाद, धनवती देवी, मुन्ना पटेल आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version