saran news : मूसलाधार बारिश में भी नहीं डिगा भक्तों का विश्वास, उमड़ा जनसैलाब

saran news : मां अंबिका भवानी का दर्शन कर शिवभक्तों ने की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना

By SHAILESH KUMAR | August 4, 2025 8:58 PM
an image

दिघवारा. प्रखंड के आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर में सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ दिखी और शिवभक्तों की भीड़ से मंदिर का चप्पा-चप्पा पटा नजर आया.

कई प्रखंडों से जलाभिषेक करने आमी पहुंचे श्रद्धालु

दिघवारा, दरियापुर, गरखा और परसा आदि कई प्रखंडों से श्रद्धालु समूह में भक्तिमय गीतों पर झूमते, नाचते, गाते आमी पहुंचे और फिर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद जलभरी कर मां अंबिका का दर्शन करने के बाद अपने घर लौटकर शिवालयों में बने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था और हर कोई शिवभक्ति में सराबोर होता नजर आया. एनएच 19 पर दिन भर शिव भक्ति में लीन श्रद्धालु अपने गंतव्यों की ओर जाते दिखे. वहीं स्थानीय लोगों ने अपने-अपने स्तर से शिवभक्तों को हर संभव सहयोग देने की कोशिश की. फिजाओं में भोलेनाथ पर आधारित गीतों की गूंज रही और हर कोई शिव की आराधना में लीन नजर आया. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भी अंतिम सोमवारी को लेकर विशेष तैयारियां दिखीं और इन शिवालयों में देर शाम तक रौनक देखने को मिली. व्रतधारी महिलाएं शिवालयों में देर शाम तक पूजा-अर्चना में लीन दिखीं. हर किसी को पूजा-अर्चना में तल्लीन देखा गया. महिलाओं ने समूह में पूजा की और फिर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की.

आमी घाट पर दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version