छपरा. जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता मे वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, डीडीएम नाबार्ड, पटना से आये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि तथा सभी बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में सारण जिले का साख-जमा अनुपात मात्र 46.17 प्रतिशत पाया गया. जिलाधिकारी द्वारा पूर्व से बार बार निदेश दिए जाने के बावजूद 50 प्रतिशत से भी कम सीडी रेशियों रहने पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई तथा सभी बैंकों, विशेषकर 30 प्रतिशत से भी कम सीडी रेशियो वाले पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा इंडियन बैंक को अगले तीन माह में अपने सीडी रेशियों में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें