तरैया. प्रखंड के उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय पचौड़र के परिसर की जल निकासी बाधित हो गयी है. जल निकासी के पुराने ह्यूम पाइप को कुछ लोगों द्वारा मिट्टी डालकर बंद कर दिये जाने के बाद स्कूल परिसर में पानी जमा होने लगा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश ने इस संबंध में अंचल अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पत्र में प्रधानाध्यापक ने बताया है कि विद्यालय परिसर और मध्याह्न भोजन के दौरान उपयोग में लाया जाने वाला पानी सारण बांध के नीचे बने ह्यूम पाइप के माध्यम से वर्षों से बहता रहा है, जो आगे जाकर एक गड्ढे में गिरता था. लेकिन 30 मई को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बांध के पूरब स्थित सरकारी जमीन पर मिट्टी डालकर इस निकासी मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया. 31 मई को विद्यालय में एमडीएम संचालन के दौरान छात्रों द्वारा उपयोग किये गये पानी की निकासी न होने के कारण पूरा परिसर जलमग्न हो गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में लगभग 1000 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं और एमडीएम के दौरान बड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है. यदि निकासी व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो विद्यालय खुलने के बाद गंभीर संकट खड़ा हो सकता है. प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि जब इस संबंध में संबंधित लोगों से पूछताछ की जाती है तो वे गाली-गलौज और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. उन्होंने अंचल अधिकारी से मांग की है कि सरकारी जमीन और ह्यूम पाइप से अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि पहले की तरह पानी की निकासी संभव हो सके और विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आये.
संबंधित खबर
और खबरें