Saran News : नगरा में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, शुरू हुई रोपनी
Saran News : गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने नगरा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. बीते कई हफ्तों से बारिश की कमी से मायूस किसानों को अब राहत मिली है.
नगरा. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने नगरा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. बीते कई हफ्तों से बारिश की कमी से मायूस किसानों को अब राहत मिली है. जैसे ही अच्छी बारिश हुई, प्रखंड के अधिकांश गांवों में किसान खेतों की ओर निकल पड़े. किसी ने बीज उखाड़ने का काम शुरू किया, तो कोई धान की रोपनी में जुट गया. बारिश के बाद खेतों में पर्याप्त नमी आ गयी है, जिससे धान की रोपनी का काम तेजी से शुरू हो गया है. नगरा, खैरा, डुमरी, कादीपुर, धूपनगर, धोबवल समेत दर्जनों गांवों में महिलाएं, पुरुष और युवा मिलकर खेतों में धान की बुवाई करते देखे जा रहे हैं. अब गांव-गांव हरियाली फैलने लगी है, और खेतों में फिर से रौनक लौट आयी है.
कृषि विभाग की सलाह-अपनायें आधुनिक तकनीक
प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि किसानों को जीरो टिलेज समेत अन्य आधुनिक विधियों से खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन किसानों के पास पहले से तैयार पौधे थे, वे खेतों में उतर चुके हैं. वहीं, कुछ किसान अब नर्सरी से पौधे लाकर रोपनी की तैयारी कर रहे हैं. कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे बारिश के तुरंत बाद खेतों में न उतरें, बल्कि बारिश रुकने के बाद ही बुवाई करें ताकि जलभराव की स्थिति से बचा जा सके. साथ ही, सरकारी योजनाओं और तकनीकी सहायता का लाभ लेने की भी सलाह दी गयी.किसानों ने जतायी राहत और उम्मीद
स्थानीय किसान चितरंजन सिंह, रवींद्र कुमार, मोनू, राजू, राकेश और रेयाजुद्दीन ने बताया, अब जाकर भगवान ने सुनी है. बारिश ने खेतों में काम करना संभव कर दिया है. अगर ऐसा ही मौसम रहा तो इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद है. किसानों को उम्मीद है कि अगर बारिश इसी तरह बनी रही तो इस बार धान की अच्छी उपज और कम लागत के साथ बेहतर मुनाफा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है