अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी, मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त

अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजू देवी की वित्तीय शक्ति जब्त करते हुए निलंबित कर दिया गया है.

By VIKASH NATH | July 17, 2025 9:32 PM
an image

गढ़वा. अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजू देवी की वित्तीय शक्ति जब्त करते हुए निलंबित कर दिया गया है. पंचायत राज विभाग के उपनिदेशक शैलेश कुमार ने उपायुक्त गढ़वा के अनुशंसा के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. मंजू देवी पर आरोप था कि उसने अयोग्य व्यक्तियों को अबुआ आवास योजना का लाभ प्रदान किया है. मंजू देवी पर लगे आरोपों की जांच उपायुक्त के निर्देश पर परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए की अध्यक्षता में गठित जांच दल द्वारा करायी गयी थी. स्थल जांच में यह पाया गया कि मुखिया द्वारा अयोग्य लाभुकों का भी चयन करते हुए उसकी स्वीकृति दे दी गयी तथा प्रथम किस्त की राशि विमुक्त कर दी गयी है. जांच में नौ अयोग्य लाभुकों का चयन करने की बात सत्य प्रमाणित हुई थी. इन आरोपों की जांच के बाद मुखिया मंजू देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया था. लेकिन मुखिया द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया था. पांच कनीय अभियंता का स्थानांतरण गढ़वा. डीसी दिनेश कुमार यादव ने मनरेगा के पांच कनीय अभियंताओं का स्थानांतरण किया है. इसके तहत अविनाश कुमार को खरौंधी से सगमा, अश्लेश तिवारी को विशुनपुरा से धुरकी, रंधीर कुमार को नगर उंटारी से विशुनपुरा, योगेन्द्र यादप को कांडी से रमना और सिराज अंसारी को रमना से डंडई प्रखंड में किया गया है. सभी को अविलंब नवस्थानांतरण प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version