Begusarai Prabhat : गंगा नदी के जल स्तर में हुई बढोत्तरी से दियारा की मुख्य सड़कों पर फैला बाढ़ का पानी

Begusarai Prabhat : शुक्रवार की रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को भी दिन भर रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर रख दिया है.

By ALOK KUMAR | August 3, 2025 8:52 PM
an image

बलिया. शुक्रवार की रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को भी दिन भर रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर रख दिया है. लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिनचर्या भी बिगाड़ दी है. बारिश के कारण शहर से लेकर गांव के गली मुहल्लों सहित मुख्य सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

वहीं दूसरी ओर भगतपुर गांव की मुख्य सड़क तो बन गयी. लेकिन करोडों खर्च के बावजूद जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. लोगों ने सोचा था कि सड़क बनने के बाद जल जमाव से निजात मिल जायेगी. लेकिन आज भी जल जमाव का दंश भगतपुर सहित इस सड़क से आवागमन करने वाले विभिन्न गांवों के लोगों को झेलना पड़ रहा है. जहां दो से तीन फीट मुख्य सड़क पर पानी फैले रहने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बढ़ रही गंगा गहराया बाढ़ का संकट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version