
मढ़ौरा. मढ़ौरा के बहुआरापट्टी में भाकपा का 16वां शाखा सम्मेलन का हरि जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुआ. सर्वप्रथम शाखा के वरिष्ठ कामरेड बीरेंद्र प्रसाद ने झंडोतोल्लन किया. फिर जिला सचिव रामबाबू सिंह के नेतृत्व में शहीद वेदी पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने पुष्पांजलि कर के भाकपा जिंदाबाद, लाल झंडा जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद, पूंजीवाद हो बर्बाद, मतदाता पुनरीक्षण स्थगित करो आदि नारो से वातावरण को गंजायमान कर दिया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि आज की राजनीति में भाजपा येन केन प्रकारेन सत्ता हथियाना चाहती . इसलिए ही एकाएक जुलाई महीने में ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर गरीब गुरबो दलित एवं पिछड़ी जातियों का नाम मतदाता सूची से हटवाना चाहती है. इसे तत्काल स्थगित कर चुनाव बाद कराने की मांग हमारी पार्टी करती है. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया. शोक प्रस्ताव प्रो रजाक हुसैन ने पेश कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दिया. उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया. पार्टी का प्रतिवेदन सहायक शाखा सचिव राजदेव साह ने पेश किया. अगले सत्र के लिए बीरेंद्र प्रसाद सचिव एवं प्रेमसुंदर मांझी तथा राजदीव साह सहायक सचिव चुने गए. प्रो रजाक हुसैन ने अभिनंदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है