रसूलपुर (एकमा). जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. रविवार को रसूलपुरवासियों ने रसूलपुर स्थित संतोषी माता के मंदिर से माता सती स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मंजीत कुमार के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाल कर रसूलपुर चट्टी के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए राजेंद्र चौक पर आकर मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरे विश्व में आतंकवाद का क्रूर चेहरा सबके समक्ष उजागर हुआ है, जो मानवता को शर्मसार करने वाला है. सरकार पाकिस्तान व आतंकियों को सबक सिखाये. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये गये और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजीत कुमार, मनु मिश्रा, विश्वजीत दुबे धूमल, बीरबल कशवाहा, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, बादल, मुकेश महतो, पवन कुशवाहा, संतोष महतो आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें