Saran News : नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ भाकपा-माले की यात्रा शुरू
Saran News : नीतीश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ भाकपा (माले) द्वारा मंगलवार को ‘बिहार बदलो यात्रा’ की शुरुआत की गयी.
पानापुर. नीतीश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ भाकपा (माले) द्वारा मंगलवार को ‘बिहार बदलो यात्रा’ की शुरुआत की गयी. इस दो दिवसीय यात्रा का शुभारंभ पानापुर बाजार स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी की जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने किया. इस अवसर पर सभापति राय ने कहा कि बीते 20 वर्षों से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी हुई है, लेकिन राज्य की जनता आज भी बेरोजगारी, गरीबी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ””सुशासन”” के नाम पर प्रदेश में अपराध और अराजकता अपने चरम पर पहुंच चुकी है. नीतीश कुमार अब मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं, जबकि भाजपा पर्दे के पीछे से सरकार चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है