झारखंड प्रदेश में कांग्रेस युवा इकाई का होगा संगठनात्मक चुनाव

ये चुनाव पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगे, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा.

By JIYARAM MURMU | June 24, 2025 9:35 PM
an image

फतेहपुर. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जामताड़ा जिला यूथ कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर हसन जैदी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा झारखंड प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की गयी है. ये चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर कराए जाएंगे. चुनावों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है. भारतीय युवा कांग्रेस देश का ऐसा पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनावों के माध्यम से योग्य नेतृत्व को सामने लाने का कार्य करता है. ये चुनाव पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगे, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. यह प्रक्रिया भारतीय राजनीति में एक ऐतिहासिक और सकारात्मक बदलाव का संकेत देती है. नामांकन अभियान 28 जून से 04 जुलाई तक चलेगा. आपत्तियां दर्ज कराने की तिथि 28 जून से 05 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. वहीं नामांकन को अंतिम रूप 09 जुलाई को दिया जाएगा. उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है. मौके पर जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तनवीर आलम, फतेहपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जलालउद्दीन अंसारी, जयप्रकाश नारायण पंडित, इसाद अली, इस्माइल अंसारी, अशरफ अंसारी, सुबोध हांसदा, रहीम अंसारी, सुनील हांसदा, मुर्तजा अंसारी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version