Saran News : मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित होगा जंक्शन

Saran News : पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को छपरा जंक्शन कानिरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | May 10, 2025 10:06 PM
an image

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को छपरा जंक्शन कानिरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर आठ तक यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, क्रू लॉबी, सर्कुलेटिंग एरिया, पेयजल आदि की व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को सेकंड एंट्री के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और स्टेशन की स्थिति सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीनों में यात्री सुविधाओं में कई सुधार किये गये हैं और आने वाले दिनों में सेकंड एंट्री सहित अन्य विकास कार्यों को भी पूरा करने का लक्ष्य है. इसके पूरा होने पर यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या आठ की ओर से भी सुरक्षित और सुविधाजनक प्रवेश मिल सकेगा. डीआरएम ने यह भी बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल और रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. इस अवसर पर स्टेशन पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्रीवास्तव ने वाराणसी–छपरा रेलखंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया, जिसमें रेल मार्ग की परिचालन संरक्षा, सुरक्षा मानकों और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीआरएम ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में छपरा जंक्शन को एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा, जहां यात्रियों को आधुनिक और सुविधाजनक व्यवस्था प्राप्त होगी. इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त एनएम यादव, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव, सीडीओ अजीत कुमार, डीसीआइ गणेश यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version