Chapra News : शेरपुर बाजार में बिजली का झुका पोल दे रहा हादसे को न्योता, डर के साये में जी रहे ग्रामीण

जिला मुख्यालय छपरा से महज छह किलोमीटर पूरब, छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित शेरपुर गांव के बाजार में 33 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन से जुड़े दो लोहे के पोल पिछले कई महीनों से करीब 45 डिग्री तक झुके हुए हैं.

By ALOK KUMAR | July 31, 2025 10:17 PM
an image

डोरीगंज/छपरा. जिला मुख्यालय छपरा से महज छह किलोमीटर पूरब, छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित शेरपुर गांव के बाजार में 33 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन से जुड़े दो लोहे के पोल पिछले कई महीनों से करीब 45 डिग्री तक झुके हुए हैं. इन पोलों के ठीक नीचे दुकानों की लंबी कतारें हैं और पास से ही राहगीरों की नियमित आवाजाही होती है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद न बिजली विभाग और न ही जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई संज्ञान लिया गया है. गुरुवार की दोपहर दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. उन्होंने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने कहा-अगर हादसा हुआ, तो जिम्मेदार कौन

पांच जून को कार्यपालक अभियंता भेजी गयी थी पोल की तस्वीरें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version