डोरीगंज/छपरा. जिला मुख्यालय छपरा से महज छह किलोमीटर पूरब, छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित शेरपुर गांव के बाजार में 33 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन से जुड़े दो लोहे के पोल पिछले कई महीनों से करीब 45 डिग्री तक झुके हुए हैं. इन पोलों के ठीक नीचे दुकानों की लंबी कतारें हैं और पास से ही राहगीरों की नियमित आवाजाही होती है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद न बिजली विभाग और न ही जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई संज्ञान लिया गया है. गुरुवार की दोपहर दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. उन्होंने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
संबंधित खबर
और खबरें