saran news : मांगों को लेकर लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन सोनपुर के कर्मियों ने दिया धरना

saran news : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन शाखा सोनपुर द्वारा क्रु लॉबी सोनपुर के समक्ष 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया

By SHAILESH KUMAR | August 1, 2025 9:00 PM
an image

सोनपुर. शुक्रवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन शाखा सोनपुर द्वारा क्रु लॉबी सोनपुर के समक्ष 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अभय कुमार भारती ने की. मुख्य वक्ता दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव जोनल अध्यक्ष, शिव शंकर मंडल मंडल अध्यक्ष, रवि रंजन कुमार संयुक्त शाखा सचिव, अविनाश कुमार 2 सहायक शाखा सचिव, राकेश कुमार डीपी मंडल संगठन सचिव, नंदकिशोर यादव, प्रभुनाथ राय, प्रमोद कुमार ने अपनी बातें रखीं. सभा के अंत में अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गयी. मुख्य मांगों में ड्यूटी नौ घंटे निर्धारित किया जाये, मुख्यालय वापसी 36 घंटे के अंदर किया जाये, दो रात्रि से अधिक ड्यूटी न करायी जाये, साप्ताहिक रेस्ट एवं छुट्टी पर रोक न लगायी जाये, सालोपा से प्रसलोपा में अपग्रेडेशन अविलंब किया जाये, महिला क्रू के लिए देवरिया स्टेशन पर वॉशरूम की व्यवस्था की जाये. वहीं दूसरी तरफ इस्ट सेंटर रेलवे इंप्लाइज यूनियन द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर क्रु लॉबी सोनपुर के सामने रोष व्यक्त किया गया. कार्यक्रम एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन को लेकर पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है. मुख्य वक्ता के रूप में मंडल मंत्री संदीप पासवान, केंद्रीय संगठन सचिव शिव शंकर मंडल, केंद्रीय सहायक सचिव संतोष कुमार, संयुक्त मंडल मंत्री अजय कुमार साह, मंडल कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सोनपुर शाखा एक के शाखा सचिव मोहम्मद शमशेर आलम, प्रवीण कुमार सहायक मंडल मंत्री, कमलेश पटेल शाखा सचिव हाजीपुर, मिथिलेश कुमार संयुक्त शाखा सचिव सोनपुर दो, रंजीत कुमार शाखा अध्यक्ष सोनपुर एक, अमित रंजन मंडल उपाध्यक्ष, संजीव कुमार हाजीपुर शाखा अध्यक्ष, रॉबिन लकड़ा, अमिताभ राय, मिथिलेश राय आदि उपस्थित थे. आक्रोश सभा में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए हुंकार भरा एवं नारेबाजी की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version