छपरा. पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वारा मेधासूची तैयार की जा रही है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 मई की संध्या तक वेबसाइट पर मेधासूची जारी की जा सकती है. हालांकि सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद ही इस संदर्भ में निर्देश जारी किया जायेगा. विवि से मिली जानकारी के अनुसार पीजी के 17 विषयों के अंतर्गत जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए अप्लाइ किया है. उनके आवेदनों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है. अलग-अलग स्तर पर आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन भी हो चुका है. विषयवार ही मेधासूची जारी की जायेगी. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 10 मई तक नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ की तिथि निर्धारित की थी. 11 को रविवार का अवकाश हो जाने से सभी फॉर्म का वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो सका. ऐसे में अब सोमवार की शाम तक मेधा सूची जारी किये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि मेरासूची आरक्षण रोस्टर के आधार पर जारी की जायेगी. वहीं अप्लाइ के दौरान छात्र-छात्राओं को तीन कॉलेजों के विकल्प चयन का अवसर दिया गया था. उन्हीं तीन कॉलेजों में से कोई एक कॉलेज अलॉट किया जायेगा. छात्र-छात्राओं को उनके घर के नजदीक के कॉलेज को अलॉट करने का प्रयास किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें